Covid-19
सुरक्षा सम्भंदित सावधानियाँ
DCC02 मई, 05, 2020
Covid-19 सुरक्षा सम्भंदित सावधानियाँ – डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए
MFADirect, MHA द्वारा सुझाये गए निम्न सूचीबद्ध दिशा निर्देशों का पालन कर रहा है जिस से कि हमारे आदरणीय डिस्ट्रीब्यूटर्स या ग्राहकों की इस वैश्विक महामारी Covid -19 में सेवा और सुरक्षा दोनों बाधित न हो।
आशा करते है कि आप सभी नीचे दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करेंगे। अपनी और दुसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिल कर इस महामारी को हराने में महत्वपुर्ण भूमिका निभाएंगे।
Delhi Head Office या किसी भी MFADirect स्टोर्स में किसी भी तरह की भीड़ जुटाना या बड़ी सभा का आयोजन करना निषेध है। नीचे लिखे गए नियमों का अनुपालन सख्ती के साथ किया जायेगा।
- स्टोर= एक और दिल्ली हेड ऑफिस = दोएक समय में केवल एक व्यक्ति को हमारे स्टोर और दो व्यक्तियों को दिल्ली हेड ऑफिस में प्रवेश करने की अनुमति होगी ।
- आपकी स्टोर या हेड ऑफिस की समय सीमा अधिकतम 10 मिनट तक सीमित रहेगी।
- डिस्ट्रीब्यूटर्स या ग्राहकों से अनुरोध है कि आप केवल उत्पाद की खरीदारी हेतु ही हमारे हेड ऑफिस या MFADirect के स्टोर्स पर जाये।
- वैश्विक महामारी Covid -19 के संक्रमण से बचाव के चलते हमारे हेड ऑफिस या MFADirect स्टोर्स के परिसर में किसी भी व्यावसायिक चर्चा, परामर्श या अन्य संबंधित गतिविधियों की सख्त मनाही रहेगी।
- कैशलेस भुगतान: - किसी भी तरह के संक्रमण को सीमित करने हेतु हम UPI, PayTm, Credit Card या अन्य कैशलेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से भुगतान करना पसंद करेंगे। कैश की तुलना में कैशलेस ट्रांसक्शन सुरक्षित है।
- रसीदों या अन्य दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए खुद की कलम का उपयोग करें।
- हाथ न मिलाए: - किसी भी तरह के संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए समाजिक दुरी को ध्यान रखते हुए पारम्परिक तरीके से हाथ मिलाना या गले मिलने से दूर रहें और नमस्ते या अन्य अभिवादन जिसमे समाजिक दुरी बनी रहे उन्ही का प्रयोग करे।
- कोई स्पर्श नहीं - नीति का पालन करे और दुरी बनाये रखे, बातचीत के दौरान अपने और अन्य व्यक्ति में कम से कम 6 फ़ीट की समाजिक दुरी बनाये रखे।
- कीटाणुरहित सतह: अन्य सहकर्मी या व्यक्ति के फ़ोन , डेस्क , केबिन या काम से सम्बन्धित किसी भी वस्तु को न छुये। यदि अत्यंत आवश्यक हो तो अन्य सहकर्मी या व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी वस्तु को इस्तेमाल से पहले और इस्तेमाल के बाद sanitizer का उपयोग करके कीटाणुरहित करे।
- मास्क और दस्ताने पहने : - बाहर जाने या खरीदारी के लिए हमारे स्टोर पर जाते समय मास्क/ फेसकवर और दस्ताने पहनना न भूलें। किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर्स/ ग्राहक को तब तक परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक आप सरकार द्वारा समाजिक सुरक्षा और अन्य स्वच्छता सावधानियों के लिए जारी किए गए सुरक्षा दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं।
- कृपया ध्यान दें कि यदि आप सर्जिकल मास्क और दस्ताने का उपयोग कर रहे हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि आप उन्हें एक उपयोग के बाद छोड़ दें ।
यदि आपका इस से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो कृपया हमें support@mfadirect.com पर संपर्क करें।
आपकी सुरक्षा और कामयाबी के लिए हम सदैव तत्पर है। आशा करते है कि आप सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपनी और अन्य व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
टीम – MFADirect
हमारे मूल्यवान वितरकों / ग्राहकों के सुरक्षा हेतु अतिरिक्त दिशा निर्देश
1. बाहर निकलते समय आपको अपने साथ किन वस्तुएओं को अवश्य रखना चाहिए ?
- हैंड सेनिटाइजर जिसमें 70% या अधिक अल्कोहल हो।
- मास्क और दस्ताने।
- टिश्यू पेपर- खांसी और छींक के लिए, टिश्यू पेपर उन सतहों के अवरोधक के रूप में भी कार्य कर सकते हैं जिन्हें आपको छूने की आवश्यकता है।
- सार्वजनिक परिवहन से यात्रा न करे: - कोशिश करे कि आप सार्वजनिक परिवहन से यात्रा न करे। केवल अत्यंत आवश्यक होने पर ही सार्वजानिक परिवहन का प्रयोग करे और प्रयोग के बाद अपने हाथो के प्रक्षालक या sanitizer से कीटाणुरहित करे।
- घर में प्रवेश करने से पहले नीचे दिए गए प्रोटोकॉल्स का पालन अवश्य करे:
- . घर में प्रवेश करते समय door knobs खोलने के लिए एक ऊतक का उपयोग करें।
- घर के अंदर किसी से गले न मिले और न ही हाथ मिलाएं।
- घर पर लोगों या वस्तुओं के साथ किसी भी तरह के संपर्क से बचें जब तक आप खुद को कीटाणुरहित नहीं करते।
- अपनी चाबी, बटुआ, मोबाइल फोन और लैपटॉप बैग दरवाजे पर छोड़ दें। आप किसी भी सामान को घर के अंदर बिना साफ़ करे न लाए वो भी जो आप साथ लेकर गए थे।
- इन सभी वस्तुओं को कीटाणुनाशक स्प्रे के साथ कीटाणुरहित करें और ऊतकों से पोंछ दें। ऊतक को तुरंत त्यागें।
- आपके द्वारा पहने गए मास्क और दस्ताने को त्याग दें।
- अपने कपड़े तुरंत बदलें और इस्तेमाल किए हुए लोगों को एक अलग कपड़े धोने के बैग में रखें – नियमित कपड़े से दूर रखे।
- Antibacterial साबुन और शैम्पू का उपयोग करके शाम का स्नान करें।
कृपया हमें इस संबंध में किसी भी प्रश्न के लिए 8588846959, 8588846972 या 8588846987 पर संपर्क करें।