Testimonials
Know the happy customers say about us and our products
What people say about us
- Written Testimonials
- Video Testimonials
-
मुझे करीब ४ साल से अर्थराइटिस (गठिए ) की तकलीफ थी जिसके कारण मैं पूरा दिन बिस्तर पे ही रहती थीI डॉक्टर, वैद्य, नीम, हक़ीम सभी के चक्कर काटकर थक चुकी थी, कि एक दिन ट्रेन के सफ़र के दौरान, श्री बी. आर. राठौर जी से मुलाक़ात हो गयी और उन्होंने मुझे C.M.D के बारे में जानकारी दीI मैंने पूरे विश्वास के साथ दिन में ३ बार १०-१० बूंदे लेना शुरू किया I C.M.D की एक बोतल ने मुझे बिस्तर से खड़ा कर दिया और आज मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूँ I थैंक्स टू राठौर साहब और सी.म.डी !!
- सुऐरिया सुन्दर भाई जयंती लाल -
मेरे चश्मे का नंबर बहुत ज़्यादा था, आँखों में जलन होती रहती थी और चश्मा न लगाने पे बहुत सिर दर्द भी होता था | CMD के सेवन से मुझे बहुत राहत मिली है और चश्मे का नंबर भी आधा हो गया है | मुझे मेरे पापा ( अरुण भाई ) ने CMD दिया था | आज की स्थिति में मेरा सिर दर्द बिलकुल ग़ायब हो गया है और मैं चश्मे के बिना भी देख सकती हूँ | साथ ही मेरा डाइजेशन प्रॉब्लम व नींद कम आने की समस्या भी दूर हो गई है |
- मिस्त्री ऐ मिस्त्री -
मैंने ३ -४ महीने पहले जब शुगर चेक करवाई थी तो मेरा शुगर लेवल ३८४ था , लेकिन M.F.A के प्रोडक्ट्स उपयोग करने के बाद मेरा शुगर लेवल नार्मल हो गया है और अब मैं राइस, मिठाई सब खा लेती हूँ I
- फलियां रतन बेफ़ारिया -
६ साल पुराने डायबटीज़ की वजह से मुझे हार्ट अटैक आ गया था और मैडिकल रिपोर्ट में तीन नसें ९०% तक ब्लॉक थीं| मेरी डायबटीज़ ४००% प्लस में रहती थी जिसके कारण पहले मुझे हार्ट अटैक व बाद में गैस की भी दिक़्क़त होने लगी थी | फिर मुझे किसी सज्जन ने C.M.D लेने की सलाह दी, और मैंने नियमित रूप से उसका सेवन करना शुरू किया | धीरे-धीरे मेरी बीमारियाँ ठीक होने लगीं और अब मेरा डायबटीज़ २०० के आस-पास रहता है व साथ ही गैस की समस्या भी बिलकुल नहीं है |
- -
मैं पिछले 4/5 साल से स्टोन (पथरी) से परेशान था I इसकी वजह से हर 20 से 25 मिनिट में मुझे पेशाब करना पड़ता था I इस कारण मैं कहीं बाहर नहीं जा पाता था और पेशाब को कभी कंट्रोल नही कर पाता था , कईं बार तो पैंट में ही पेशाब हो जाता था I फिर मैंने हर रोज़ काँच के ग्लास में गुनगुने पानी के साथ 5 ड्रॉप्स CMD की डालकर दिन में तीन बार 7 दिन तक ली I उसके बाद 10 ड्रॉप दिन में 3 टाइम लेना शुरू किया I पिछले 3 महीने से CMD का सेवन रेग्युलरली कर रहा हूँ I शुरुआत के 15 दीनो में ही धीरे-धीरे जो प्रॉब्लम मुझे थी वो ठीक होने लगी, और अब मैं ख़ुदको बिल्कुल स्वस्थ महसूस करता हूँ I अब 1 से 1.5 घंटा पेशाब भी कंट्रोल हो रहा है I शुक्रिया CMD, ऐसे अच्छे प्रॉडक्ट की हर घर मे ज़रूरत है I
- सचिन दिलीप भाई प्रमार, गुजरात -
मुझे १७ साल से कमर व जोड़ों में दर्द थाI बहुत बार ऑर्थोपेडिक डॉक्टर से दवाई भी ली, मगर कुछ फ़र्क नहीं पड़ा, लेकिन फिर मुझे सी. एम .डी के बारे में पता लगा I मैंने १० १० ड्रॉप्स दिन में तीन बार लेना शुरू किया I कुछ ही दिनों में मुझे फ़र्क महसूस होने लगा और आज मुझे कमर व जोड़ों का दर्द बिलकुल नहीं है I
- ज्योत्स्ना बेन क परमार -
मुझे पिछले कई वर्षों से एसिडिटी व कब्ज़ की ज़बरदस्त तक़लीफ़ थी | ज़्यादा एसिडिटी की वजह से अलसर तक हो गया था और चाय दूध पीना बंद करना पड़ा था | खाना खाने से भी डर लगता था व बाल झड़ने की भी समस्या सामने आ रही थी | हाथ पैरों के जोड़ो में दर्द रहता था और शरीर में हमेशा थकान रहती थी | फिर मैंने C.M.D की १० - १० बूंदे दिन में तीन बार, सुबह शाम व दोपहर को लेना शुरू किया | पिछले ३ साल से लगातार मैं इसका इस्तेमाल कर रहा हूँ | एसिडिटी और कब्ज की बीमारी में तो सिर्फ १० दिन में ही फायदा हो गया था पर साथ ही जोड़ो का दर्द भी ठीक हो गया और बालों का झड़ना भी चमत्कारी तरीके से बंद हो गया |
- रतन सिंह राठौर -
मुझे बायें पैर के घुटने में काफी समय से दर्द होता था । दर्द इतनी ज्यादा होती थीं कि मैं रात-रात भर सो नहीं पाता था ।बहुत इलाज कराने के बाबजूद भी दर्द कम नहीं हुआ ।फिर एक दिन शिवराज जी ने मुझे CMD और Its Bone & Joints के बारे में मुझे बताया, इनके बताये हुए नियम के अनुसार मैंने छः महीने इस्तेमाल किया और सारी तकलीफों से मुझे छुटकारा मिल गया ।इसके लिए मैं शिवराज जी और मिनरल फाॅर ऑल को धन्यवाद देता हूं ।जिनकी वजह से मुझे नई जिंदगी मिली।
- हरिश चन्द्र कुमार, (हाजीपुर,पटना ) बिहार -
मुझे पिछले कही वर्षो से एसिडिटी कब्ज़ की बहुत ज़बरदस्त तकलीफ थी ज्यादा एसिडिटी की वजह से अल्सर तक हो गया था और चाय दूध पीना बांध करना पढ़ा था, खाना खाने में भी दर लगता था! बाल झड़ने की भी समस्या बहुत थी, हाथ पाव के भी जोड़ो में भी हमेशा दर्द रहता था, शरीर में हमेशा थकान सी रहती थी, कोई काम करने का मन भी नहीं करता था ! पिछले ३ साल में लगातार इस्तेमाल कर रहा हु ! एसिडिटी और कब्ज़ में तो सिर्फ १० दिनों में ही फयदा हुआ और आज तक एसिडिटी गायब है, जोड़ो का दर्द भी ठीक हो गया है बालो का झड़ना भी बिलकुल बंद हो गया है !
- रतन सिंह राठौर (गुजरात) -
१७ साल से कमर का दर्द और जोड़ो का दर्द था बहुत डॉक्टर के पास से अलोपथी दवाई ली थी, मगर कुछ फरक नहीं पड़ा ! अभी पीठ का दर्द और जोड़ो का नही है !
- जयंतीलाल (गुजरात) -
मुझे पाइल्स की बीमारी थी सी.म.दी के माध्यम से हर रोज़ १० डोज तीन बार लेने से मुझे पाइल्स की बीमारी से छुटकारा मिल गया ! आज की सिथति में मुझे डाइजेस्ट में और खाने पिने में मुझे कोई तकलीफ नहीं है !
- अरुणा भाई , बड़ोदा -
मोटापा अर्थाटेरिएस, बचपन से ही मोटापा मिला था, जो उसके बिच बढ़ता रहा और नौकरी के कारण रोज़ का ४० कम किलोमीटर का ही रन होता था तो पैरो की सूजन शाम तक इतनी बढ़ जाती थी की दर्द सहा नहीं जाता था! पिछले ३ साल पहले एक पैर का ऑपरेशन कराया था पर दर्द का कोई अंत नहीं आया ! पिछले ३ महीने से सी.म.डी इतस बोन और जॉइंट और इतस हनी लेने के बाद मैंने अपना वजन ३३.५ kg काम किया और अलोपथी की सुबह शाम ५-५ गोलिया करके सिर्फ बोन एंड जॉइंट की गोली खाते ही दर्द पे काबू सा आ गया, दूसरे पैर का ऑपरेशन करवाने की जरुरत बिलकुल महसूस नहीं होती !
- डम्ठन्ति के त्रिवेदी , बुझ (गुजरात ) -
वैसे ख़ास बड़ी बीमरी नहीं थी पर कभी कभी शरीर जकड सा जाता था पर दुःख रहा था और शरीर में थकान रहता था ! अभी कुछ दिनों से कोई तकलीफ भी नहीं है और एक दम ठीक हु और फिट हु !
- हंसा बेन बुझ (गुजरात ) -
घुटनो में दर्द सतुलंग प्रॉब्लम पाचनदक्षित का मंद होना खुराक का बरकार पचन न होना, पैरो में काप्सी, स्किन में काले दाग और नाक पर जलने जैसे दाग ! ३०% उपरोक्त सब तकलीफो में राहत !
- हूरांग द्विवेदी, अहमदाबाद (गुजरात) -
१० १० ड्राप दिन में तीन बार दिन में मुझे दो साल से एसिडिटी की बीमारी थी ! अब मुझे एसिडिटी की कोई समस्या नहीं है, और इसे पूरी ज़िन्दगी पियूँगा !
- महिंदर सिंह, रपट (गुजरात ) -
मुझे हिरदय रोग की पिछले ९ साल से बीमारी थी ! इसके साथ में दोनों किडनी भी डैमेज हो चुकी थी ! bp की गोलिया खाने की वजह से मेरे घुटनो में भी दर्द रहता था, जिसके कारण चलना भी मुश्किल हो गया था, अब mai ३-४ किलोमीटर आराम से चल सकती हु ! इन सब के साथ मुझे दमे की तकलीफ शुरू हु गयी थी पिछले १२ महीनो से, वजन काम हुआ आँखों का नंबर भी कम हुआ ! इतनी सारी तकलीफ के साथ मेरा जीना भी जिन्दा लाश के सामान था मेरा परिवार हर वक़्त मेरी चिंता में रहता था ! फिर एक दिन मेरे पति के हाथ एक अखबार में से श्री मान बी.र राठौर जी का दिया हुआ इस्तियार हाथ लगा जिसे पढ़कर उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की और श्री राठौर जी से मिलने आये ! ३/०९/२०१४ से उनके द्वारा बनाई गयी कनीजो की बूंदों वाली खुराक लेना शुरू किआ जिसका नाम एंडरसन सी.म.डी है ! मई तहे दिल से श्री राठौर जी, श्री इंदरलाल की पुष्करण की और एंडरसन सी.म.दी इन सभी का आधार व्यत करती हु, इन सभी के कारण मेरी मेरी फिरसे जनसे क उम्मीद जगी है !!
- मणि रमा बेन, रापर (कांच) -
५-५ बोंडे दिन मै तीन टाइम मुझे तीन चार महीने पहले जब शुगर कराया था तब मेरा शुगर ३८४ था अभी जो मेरा शुगर लेवल है एक दम नार्मल हो गया है ! ३ गोली भी बंद हो गयी है ! अब मई मिठाई और राइस भी सब खा लेती हु!
- ज्योत्स्ना बेन, कछ (गुजरात ) -
मुझे जनम से ही आँखों में अलेर्जी थी मेरी आँखें हमेशा से लाल रहती थी, आँखों से पानी टपकता था, और आँखों में बहुत जयदा खुजली चलती थी ! एक दिन पंडित सुरेश जी जयपुर से आये, उन्होंने मुझे एंडरसन सी.म.डी के बारे मै बताया ! मैंने ६० ml की एक बोतल खरीदी व् एक स्प्रे बोतल खरीदी ! मेरे चेहरे पे कील मुहासे इतनी जयदा थे की मेरा चेहरा देखने वाला भी नहीं था ! मैंने रोज़ दिन ५ बार स्प्रे डालना शुरू किआ और चेहरे पर भी स्प्रे शुरू किआ व् सी.म.डी को कांच क गिलास में सुबह श्याम ५-५ ड्राप पीना शुरू किआ! मुझे मात्र १५ दिनों में आँखों में फयदा हुआ और मात्र २ महीनो में बिलकुल साफ़ हो गया ! मई धन्यवाद् देना चाहूंगा म.फ.ए और सी.म.डी कंपनी का जिससे मुझे फयदा हुआ अब मई और मेरा परिवार बिलकुल स्वस्थ और खुश है !
- महेश कुमार यादव -
मुझे हमेशा सर दर्द रहता था और आँखों में नंबर १.५० और १.४५ थे ! मुझे रोज़ सुबह चकर आते थे ! मेरे फेस पे बहुत पिम्पल्स थे ! मुझे बचपन में पीठ पे गिरने की वजह से बैकपेन रहता था ! मेरे आँखों के नंबर कम हो गए है ,मुझे अब सर दर्द नहीं होता और अब सी.म.डी लेने के बाद चकर आने बिलकुल बंद हो गए है, मेरे चेहरे पर से पिम्पल्स बिलकुल कम हो गए है और मुझे बैक pain भी कम हो गया है !
- दिशा, बरोदा (गुजरात ) -
मई भंवर सिंह बाटड़ सीकर राजस्थान से हूँ | मैंने बचपन से लेकर अब तक कई तरह के टूथपेस्ट इस्तेमाल किये हैं | लेकिन जब से मैंने डेंटलसेन्स का टूथपेस्ट इस्तेमाल करना शुरू किया है | मेरे अनुभव कमाल के रहे | मुझे दांतों में ठंडा गरम लगता था अब सही है | मसूड़ों से खून निकलता था अब बिलकुल बंद हो गया है | कैविटी की प्रॉब्लम थी जो अब दुरुस्त हो गई | अब मुझे लगता है मेरे दांत पहले से ज्यादा मजबूत एवं हेल्थी हैं | इस शानदार प्रोडक्ट के लिए मई कंपनी मैनेजमेंट एवं रिसर्च टीम को धन्यवाद देना चाहता हूँ|
- भंवर सिंह बाटड़